चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन मामले में केस दर्ज

चुनाव ब्रेकिंग।  


प्रतापगढ़



प्रतापगढ़ में चुनाव आचार संहिता  के उल्लघंन मामले में केस दर्ज।


एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी समेत बीस नामजद। नामांकन जुलूस में शामिल डेढ़ सौ अज्ञात पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस।


नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला।


नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता की उड़ी थी धज्जियां।


हाइवे पर  सदर मोड़ से तहसील गेट तक घण्टे भर लगा था भीषण जाम।


पुलिसकर्मियों और पार्टी के समर्थकों के बीच हुई थी बहस।


सैकड़ों लोगों के काफिले से हाइवे पर  यातायात हुआ था  बाधित। 


सदर विधानसभा उपचुनाव का मामला।