पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु धरना

लखनऊ


प्रदेश में पत्रकारों के साथ मारपीट ,अभद्र व्यवहार और फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की घटनाओं के बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) द्वारा हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपा। धरने में सैकड़ों पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। जिसमें कई जिलों से आए हुए पत्रकार शामिल है।


 पत्रकारों पर हो रहे आये दिनों हमले व निष्पक्ष खबरों के प्रकाशन पर दर्ज हो रहे एफ आई आर के साथ पत्रकार हितों के तमाम बिंदु भी इस धरना प्रदर्शन के ज्ञापन में शामिल रहा। विभिन्न जनपदों में शासन द्वारा खबर लिखने अथवा दिखाने पर उत्पीड़न ,देश के अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग,देश के विभिन्न राज्यों की ही तरह 60 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना के तहत 15 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन,प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रियायती दर पर भूखण्ड/भवन उपलब्ध कराना और राज्य मुख्यालय की तरह विभिन्न जनपदों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने समेत पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले को निस्तारित करने की मांग की गई।


प्रतिकूल मौसम भीषण बरसात में भी अडिग व लक्ष्य तक पहुंचने वाले पत्रकारो के प्रान्तीय अध्यक्ष रतन दीक्षित ने मौजूद पत्रकार साथियों का अभिवादन किया और कहा कि कठिन परिस्थितियों में यहां पहुंचकर हमारे साथियों ने यह दिखा दिया है कि हम कभी भी सही राह पर चलने से पीछे नही हटेंगे।